पूर्णिया: दिनांक 24/03/2023 को कांग्रेस पार्टी के वरीय नेता राहुल गांधी की सांसदी रद्द होने पर ज़िला कांग्रेस प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा है कि राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी गई है जो की बहुत ही दुखद है। हमारे देश में ‘चोर को चोर’ कहना अपराध है। यहां चोर और लुटेरे खुले घूम रहे हैं, देश छोड़ कर भाग रहें है, बैंको का हजारों करोड़ रुपया को डूबा कर भी उन्हें मोदी सरकार सजा नहीं दिलवा पा रही है, किन्तु यहाँ बिना कुछ कहे राहुल गांधी को सजा दे दी गई है। यह सीधे तौर पर लोकतंत्र की हत्या है। पूरा सरकारी तंत्र इस समय दबाव में है। यह तानाशाही के खात्मे की शुरुआत है। अब लड़ाई को सही दिशा देने का समय आ गया है।
Tiny URL for this post: