पूर्णिया: जिले में सिपाही भर्ती परीक्षा देने के बाद एक अभ्यर्थी ने जहर खाकर सुसाइड करने का प्रयास किया। अभ्यर्थी सूरज कुमार सरसी थाना क्षेत्र के कचहरी बलुआ का रहने वाला है। उनके परिजनों की माने तो पिछले तीन वर्षों से सूरज सिपाही भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहा था। वहीं खान सर से ऑनलाइन क्लास भी कर रहा था। इसी बीच सिपाही भर्ती परीक्षा का एग्जाम हुआ और दूसरे ही दिन एग्जाम कैंसिल होने की खबर सुनकर सूरज परेशान हो गया और आत्महत्या करने की नीयत से जहर की गोलियां खा लिया। जिसे परिजनों द्वारा पूर्णिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाया गया जहां सूरज का इलाज चल रहा है।