पूर्णिया : फ़िल्म सुपर स्टार पूर्णियां के लाल जिन्होंने बहुत ही कम समय मे फिल्मी जगत में अपना अलग मुकाम हासिल करने वाले सुपर स्टार सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या की खबर सुनकर पूर्णियां के युवा समाजसेवी मर्माहत हैं और सभी के चेहरे पे मायूसी छायी हुई है ।
सुशांत सिंह राजपूत का पूर्णियां जिला के बरहड़ा प्रखंड अन्तर्गत मलडीहा गांव में पैतृक घर है।आज पूर्णियां ने अपने एक होनहार सुपर स्टार को खो दिया है जिसकी भरपाई कोई नही कर सकता सुपर स्टार सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पूर्णियां के युवाओं ने मो० कैफ़ी के नेतृत्व में आर एन साह चौक पर शोक सभा का आयोजन किया जिसमें केंडल जलाकर तथा पुष्प अर्पित कर सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि दी गयी । इस मौके पर मो. कैफ़ी ने जिला प्रशासन से मांग किया कि सुपर स्टार सुशांत सिंह राजपूत की प्रतिमा पूर्णियां में स्थापित किया जाए जिससे हम युवाओ के लिए सदा प्रेरणा बना रहे । वही माणिक आलम ने कहा कि पूर्णियाँ सहित पूरे बिहार के युवा के लिए सुशांत सिंह राजपूत आदर्श थे और सबों के लिए प्रेरणास्रोत थे । उनका इस तरह चले जाना हमलोगो के लिए अपूर्णीय क्षति है ।
इस मौके पर पूर्णियां के समाज सेवी अनन्त भारती , श्रीलाल मेहता , नवल जायसवाल,माणिक आलम,सुशांत सिंह राजपूत के रिश्तेदार मोहित सिंह राजपूत,वासिफ हुसैन,सत्यम परिहार,प्रवीर सिंह,आसिफ खान,निशांत दुबे सहित पूर्णियां के युवा समाजसेवी उपस्थित थे।