सहरसा, अजय कुमार: एमएलटी कॉलेज परिसर स्थित नवनिर्मित भवन में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पूरब बाजार ब्रांच का क्षेत्रीय प्रबंधक सुजीत कुमार, प्रधानाचार्य प्रो.डॉ.पवन कुमार, प्रो. डॉ. डी. एन.साह एवं शाखा प्रबंधक अमित कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक सुजीत कुमार द्वारा बैंक के क्रियाकलाप एवं योजनाओं की जानकारी लोगों के बीच दी गई।
साथ ही बैंक के स्पेशल जमा योजना के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। प्रधानाचार्य प्रो.डॉ.पवन कुमार ने कहा महाविद्यालय में बैंक की शाखा खुलने से महाविद्यालय के कार्यों में प्रगति आएगी। उन्होंने कहा पूर्व में भी महाविद्यालय में बैंक था। मौके पर ब्रांच मैनेजर अमित कुमार, डॉ.अजय कुमार सिंह, डॉ.अजय कुमार दास, डॉ.सउद आलम, आशीष कुमार सिंह, सुनील कुमार, रौशन प्रवीण, देवेंद्र कुमार शर्मा, अनिल शर्मा, राजू रजक सहित अन्य मौजूद थे।