सहरसा, अजय कुमार: कोसी कमिश्नरी के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित तरुण झा के अनुसार हर वर्ष चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को राम नवमी का पर्व मनाया जाता है। 22 मार्च से चैत्र नवरात्री प्रारम्भ होगी। 30 मार्च को रामनवमी त्योहार एवं 31 मार्च को विजयादशमी मनाया जायेगा। 30 मार्च रामनवमी को सर्वार्थ सिद्ध योग,अमृत योग के साथ अति शुभ मुहर्त है।श्री राम जन्मोत्सव के पूजा के लिए सुबह 11.19 से 01.46 बजे तक शुभ मुहूर्त है। नवरात्री के मध्य मे प्रत्यक्ष देव बाबा सूर्यदेव की आराधना 27 को संध्याकालीन अर्घ्य एवं 28 को प्रातः कालीन अर्घ्य की पूजा होगी। नववर्षारम्भ मे सभी भक्त माँ भगवती की आराधना के साथ दुर्गा पाठ कर माँ की कृपा प्राप्त करेंगे।