पूर्णिया: Chhath Puja 2024 छठ पर्व के चौथे दिन उगते सूर्य देव को अर्ध्य अर्पित करते हुए विधायक विजय खेमका ने जन कल्याण की प्रार्थना की। साथ ही उन्होंने हरिनकोल पंचायत के माला गांव में छठ घाट को तोड़फोड़ कर अपवित्र करने की घटना की भी निंदा की और कड़ी कार्रवाई की मांग की। विधायक श्री खेमका ने कहा कि छठ महापर्व देश और दुनिया में नदी और तालाब के घाट पर पवित्रता के साथ सामूहिक रूप से प्रतिवर्ष सनातन श्रद्धालुओं द्वारा मनाया जाता है। इस पवित्र पर्व पर असामाजिक तत्वों द्वारा घाट को तोड़फोड़ कर अपवित्र करना बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार में समाजिक सद्भाव और सौहार्द को बिगाड़ने वाले अपराधियों की जगह काल कोठरी में है। जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करके अपराधी को गिरफ्तार किया गया, लेकिन अन्य संलिप्त अपराधियों और साजिशकर्ताओं को भी जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। विधायक ने छठ पर्व की पवित्रता और महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह पर्व श्रद्धा, भक्ति, सादगी, प्रकृति संरक्षण, वनस्पति महत्व, समता और ममता का बोध कराता है। उन्होंने सभी सनातनी हिंदू भाइयों-बहनों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं।