पूर्णिया: Chhath Puja 2024 छठ पर्व का आज पहला दिन ‘नहाय-खाय’ के साथ शुरू हो गया। पूर्णिया शहर की सिटी काली की नदियों में सुबह से ही व्रती महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। छठव्रतियों ने पवित्र स्नान कर नए वस्त्र धारण किए और सिंदूर लगाकर छठ का प्रसाद तैयार किया। परंपरा के अनुसार, नहाय-खाय के दिन सेंधा नमक के साथ चावल और कद्दू या लौकी की सब्जी का सेवन किया जाता है। यह प्रसाद घर के सभी सदस्य ग्रहण करते हैं।
चार दिवसीय इस महापर्व का समापन चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ होगा। पूर्णिया शहर में आज छठव्रतियों की अपार भीड़ देखी गई, जो लोक आस्था के इस महापर्व के प्रति लोगों की गहरी श्रद्धा को दर्शाती है। इस दौरान शहर की नदियों में स्नान करने वाली महिलाओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन करते हुए छठ पूजा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व में श्रद्धालु कठिन व्रत रखकर सूर्य देव की आराधना करते हैं।