अररिया, प्रिंस(अन्ना राय): Chhath Puja 2024 छठ व्रतियों ने दिनभर उपवास रखने के पश्चात संध्या पहर खरना के अवसर पर पूजा-अर्चना के बाद खीर-रोटी का प्रसाद ग्रहण किया। इसके साथ ही छठव्रतियों का 36 घंटे का निर्जला व्रत आरम्भ हुआ। बुधवार को व्रतियों उपवास रखकर खीर, रोटी, पीठा आदि का बहुत ही स्वच्छता के साथ मिट्टी या पीतल के बर्तनों में प्रसाद बनाया।
इसके साथ ही संध्या के छठव्रतियों ने पूजा अर्चना कर खरना का प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद घर-परिवार के सदस्यों के साथ ही सगे-संबंधियों, इष्ट-मित्रो के बीच खरना का प्रसाद खाने खिलाने का दौर देर रात तक जारी रहेगा। महापर्व के तीसरे दिन छठव्रती निर्जला रहते हुए गुरुवार की शाम डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगी।
जबकि शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही यह चार दिवसीय महापर्व सम्पन्न हो जायेगा। वही, छठ व्रतियों के लिए जिले के सभी छठ घाटों को तैयार कर लिया गया है। शहर के अलख बाबू पोखर घाट,कोठीहाट नदी घाट, सुल्तान पोखर, डूमरलाल बैठा घाट, परमान नदी आदि छठ घाटों पर की जा रही तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।