पूर्णिया, शम्भु कुमार राय: छठी मैया से अपने मन्नते मागने का पल अब आ खडी है। शुक्रवार से शुरु नहाय-खाय के साथ आज छठ व्रतिया खरना से 36 घंटे के निर्जला व्रत शुरूआत करेगी। चार दिवसीय महापर्व छठ को लेकर क्षेत्र मे कई घाट तैयार हो रहे है। घाटो के आसपास लाइटो व फूलो से साज-सज्जा की होने लगी है। इलाके मे सबसे बडा छठ घाट कालेज मोड मीठापुर मे तैयार किया जा रहा है। जहा अर्ध्य देने के लिए हजारो की संख्या मे व्रति जुटेगे। 19 और 20 नवंबर को सामूहिक रूप से कई बडे आयोजन होगे। एसटी ऑर्गेनाईजेशन के सदस्य विक्रम पासवान ने बताया कि खरना पर हम लोग चावल व गुड की खीर बनाकर वितरित करते है, इसके साथ ही इस बार संध्या अर्ध्य पर सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उत्तर डालखोला निवासी संगीता मंडल ने बताया कि वह 10 वर्षो से धूमधाम से छठ पर्व मनाते हुए निर्जला व्रत रख रही है। वह बताती है कि इस पर्व पर प्रसाद बनाते समय काफी ध्यान रखा जाता है। अगर खरना मे व्रती के खाने मे कंकड आ जाए तो व्रती का व्रत तक खराब हो जाता है। छठ पूजा समिति कालेज मोर फायर ब्रिगेड समीप मीठापुर अध्यक्ष संतोष कुमार बताते है कि यह चौधा कार्यक्रम है।
लोगो की संख्या देखते हुए इस वर्ष घाट का आकार बडा किया गया है। शुक्रवार तक घाट का पूरा कार्य पूरा कर लिया गया और जो थोडा बहुत बचा है। उसे आज तक पूरा कर लिया जाएगा। इस अवसर पर मीठापुर कालेज मोड छठ पूजा सेवा समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण भगत, सेक्रेटरी राजकुमार चौधरी, अजीत चौधरी,मन्तोष यादव, भारती देवी चौधरी, दीपान्कर कुमार आदि ने बताया कि घाट मे गंगाजल के साथ ही गुलाब जल और गुलाब की पंखुडियो को डाली जाएगी। इसके साथ ही दूर से आए व्रतियो की सुविधा के लिए छठ घाट पर 19 नवंबर की रात को रूकने की व्यवस्था की गई है।करदीघी विधायक गौतम पाल ने अधिकारियो सहित छठ झाटो का निरीक्षण कर साफ सफाई करने का समुचित व्यवस्था की है। वही नगरपालिका के चेयरमेन स्वदेश सरकार ने सभी छठ घाटो मे सफाई और स्वच्छ पानी को लेकर चूना आदि डलवाया है।
Tiny URL for this post: