मुआयना, मौके पर लगाए पेड़
सुनील कुमार, सुपौल (ANG INDIA NEWS) : सदर बाजार के अंबेडकर चौक से समाहरणालय गेट तक लगभग 1150 मीटर लंबा फ्लाई ओवर ब्रिज आरओबी बनने के बाद जहां सुपौल के विकास की एक और कड़ी जुड़ जाएगी वहीं दूसरी तरफ शहर की खूबसूरती पर ग्रहण लग सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंबेडकर चौक से नगर रेलवे ढाला होते हुए कलेक्ट्रेट तक बनने वाले यह फ्लाई ओवर ब्रिज आरई वॉल पर बनेगा। हालांकि इसमें 11 पीलर भी बनाए जाएंगे। लोगों का कहना है कि आरई वॉल बन जाने के बाद दोनों तरफ की दुकान दो अलग अलग भागों में विभक्त हो जाएंगे।
जानकार ये भी बताते हैं कि 2016 में पास किए गए नक्शा में ओवरब्रिज में दो तरफ यानी स्टेशन चौक और पिपरा मुख्य मार्ग से आने वाले लोगों की सुविधा को ध्यान में रख कनेक्ट नहीं किया गया था। जिस कारण स्टेशन चौक से लोहिया नगर चौक आने के लिए पोस्ट ऑफिस रोड होते हुए महावीर चौक से अंबेडकर चौक आना होगा। इसके बाद ही वे समाहरणालय एवं भपटियाही की ओर जा सकते हैं। पिपरा रोड जाने के लिए उन्हें फिर हजारी उच्च विद्यालय के पास जाना होगा। इसी प्रकार पिपरा की ओर से आने वाले लोगों को हजारी उच्च विद्यालय के पास से ही समाहरणालय होते हुए अंबेडकर चौक जाना होगा। शुक्रवार को कार्यस्थल का मुआयना करने पहुंचे एनएचएआई के चीफ इंजीनियर अमरनाथ पाठक ने बताया कि इस बात का ख्याल रखा जाएगा, पहले नक्शा को ठीक ढंग से देख लिया जा रहा है।
ड्रेनेज सिस्टम ऑफ सर्विस रोड की भी व्यवस्था की जाएगी, अंबेडकर चौक से समाहरणालय तक बनने वाले फ्लाईओवर ब्रिज के दोनों ओर एक 1 मीटर का ड्रेनेज और पांच 5 मीटर का सर्विस रोड भी बनाया जाएगा। जबकि 12 मीटर चौड़ी फ्लाई ओवर ब्रिज बनेगी। इससे सहर में लगने वाले जाम की परेशानियां हल होने की संभावना है।