सहरसा, अजय कुमार: चीफ इंजीनियर आर.के.सिंह ने मंगलवार को करीब 2 घंटा 30 मिनट तक आरओबी निर्माण कार्य को लेकर स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि आरओबी निर्माण को लेकर ट्रैफिक सर्वे रिपोर्ट मांगी गई है जो 4 दिन में भेजी जाएगी। जिसके बाद फिर से टीम निर्माण कार्य को लेकर नापी करेगी।इस मे ध्यान रखा जा रहा है कि निर्माण कार्य के दौरान जनता का कम से कम नुकसान हो। चीफ इंजीनियर ने निरीक्षण के दौरान बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अधिकारियों से आरओबी निर्माण कार्य को लेकर 4 दिनों में ट्रैफिक सर्वे रिपोर्ट मांगी है। जिसके आधार पर फिर से निर्माण कार्य को लेकर स्थलों की नापी की जाएगी।
आरओबी के मद्देनजर चीफ इंजीनियर श्रीसिह ने निरीक्षण के बाद कहा कि एफसीआई गोदाम के पास पुल को उतारना संभव नहीं है। इसके लिए फिर से नक्शे में संशोधन की जा सकती है फिलहाल ट्रैफिक सर्वे रिपोर्ट आने का इंतजार है जिसके बाद फिर से नापी की जा सकेगी। चीफ इंजीनियर ने गंगजला चौक रेलवे फाटक संख्या 32 पर भी लाइट आरओबी के निर्माण कार्य को लेकर निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि करीब 6 करोड़ की लागत से लाइट आरओबी का निर्माण होना है। जिसमे बिहार सरकार से एनओसी मिल चुकी है। प्रपोजल रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया है। जल्द ही कुछ दिनों में निर्माण कार्य को लेकर स्वीकृति मिल जाएगी।
Tiny URL for this post: