सुनील कुमार, सुपौल (ANG INDIA NEWS) : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुपौल जिले के जनता दल यू के कार्यकर्ताओं से 8 जून को दिन के 11 से 12 के बीच वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बात करेंगे।
यह जानकारी देते हुए जनता दल यू प्रवक्ता ओम प्रकाश यादव ने बताया कि इस बातचीत में जनता दल यू सुपौल के सभी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सभी प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष पंचायत अध्यक्ष एवं बुथ अध्यक्ष सचिव के साथ सभी प्रकोष्ठ के जिला कार्यकारिणी के सदस्य भाग लेंगे श्री यादव ने बताया कि कोरोना से उत्पन्न जिले के हालात एवं मजदूरों के घर वापसी से उत्पन्न हुए परिस्थितियों का जायजा लेने के लिए जनता दल यू के सभी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपने-अपने क्षेत्रों के समस्याओं को अवगत कराएंगे। इस अवसर पर सुपौल जिले के सभी विधायक सांसद पूर्व विधायक एवं राज्य परिषद के सदस्य उपस्थित रहेंगे।