पूर्णिया : चीन द्वारा भारत के जवानों पर आक्रमक हमला किए जाने को कायरता पूर्ण और मानवता के विपरीत है । हमले में हमारे जवानों ने भारत के रक्षा को बचाए रखने हेतु अपने प्राणों की आहुति दे डाली वह शहीद हो गए। हम तमाम जवानों को शत शत नमन करते हैं ।
उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं और ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करते हैं । कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष – रंजन सिंह, जिला महासचिव– गौतम वर्मा, उपाध्यक्ष –आज नारायण चौधरी, मोहम्मद अलीमुद्दीन ,कार्यानंद कुमार, पंचायती राज के प्रमंडलीय संयोजक- मोहम्मद शाहिद हुसैन, महासचिव- रिंकू यादव ,अफरोज खान, एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष- असरार हाशमी आदि ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा की भारत सरकार के गलत विदेश नीति और कूटनीति के कारण आज विदेशों से बने हुए रिश्ते में दरार उत्पन्न हो गया है । नेपाल जैसे देश जिसका भारत से रोटी बेटी का संबंध था उसने भी दुस्साहस करने का काम किया ।
हमारे नागरिकों की हत्या की और चीन ने तो पराकाष्ठा को भी पार कर दिया। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता । आज अपने शहीद जवानों के बलिदान से भारत के लोग मर्माहत है । सरकार को इसका मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। आखिर कब तक जवानों की बली चढ़ी जाती रहेगी और वह शहीद होते रहेंगे । ऐसे समय में सरकार के साथ पूरा देश खड़ा है।