हाजीपुर: हाजीपुर से सांसद चुने जाने के बाद पहली बार हाजीपुर पहुँचे चिराग पासवान का कार्यकर्ताओं ने जम कर स्वागत किया। वंही चिराग पासवान ने अपने भाषण में कहा- मेरे पिता, मेरे नेता को जो भी अधूरा काम हाजीपुर के लिय छोर कर गए है उसे जरूर पूरा करूँगा, मेरा यह वादा है। चिराग पासवान ने कहा हम देश के लिये सांसद, मंत्री हो सकते है लेकिन हाजीपुर के लिये मै बेटा हूँ ओर बेटा ही रहूंगा, हमने चुनाव के दौरान जो भी वादा किया था वह सब पूरा करूँगा यह मैं वादा कर रहा हूं।
हाजीपुर में फूड प्रोसेसिंग सम्बंधित जो काम अधूरा है उसे भी पूरा करूँगा, केंद्रीय विद्यालय में अब क्लास एक मे भी नमाकंन होगा, एक अच्छा सा मीटिंग हॉल, बस स्टैंड भी जल्द हाजीपुर में बनाया जायेगा। चिराग पासवान ने कहा हम हाजीपुर को देश का सबसे अच्छा संसदीय क्षेत्र बनाऊंगा। चिराग पासवान के स्वागत में कार्यकर्ताओं का शैलाब उमर परा था, मंच पर एक दूसरे के बीच खूब धक्का मुक्की भी देखने को मिला।
Tiny URL for this post: