पूर्णिया : डीएफओ पूर्णिया द्वारा ध्रुव उद्यान पार्क में सुबह टहलने वालों के लिए ₹100 मासिक शुल्क लगाने के विरोध में शहर वासियों ने ध्रुव उद्यान के सामने जमकर प्रदर्शन एवं नारेबाजी किया। समाजसेवी पंकज नायक ने इस तालिबानी आदेश का विरोध करते हुए कहा कि पार्क में बच्चे,बूढ़े जवान,गरीब,अमीर, महिलाएं सभी स्वास्थ्य की दृष्टि से आते हैं. सुबह के 2 घंटे जो पहले निशुल्क हुआ करते था उसे भी शुल्क के दायरे में लाना कहीं से भी उचित नहीं है।
छोटे-छोटे बच्चे जो जूडो कराटे का प्रेक्टिस करते हैं या वैसे बच्चे जो माता-पिता के साथ के चले आते हैं, स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थी सबों के लिए यह शुल्क निहायत ही गैर वाजिब है। जिला पदाधिकारी एवं शहर के मेयर से इस मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए शुल्क वापस लेने की मांग की l
इस मामले में मुख्यमंत्री को भी मेल किया गया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री सचिवालय से मामले में जांच का आदेश दिया गया है। प्रदर्शन में सोपाल शाह, सुबोध राय, आनंद कुमार, विवेक सिंह, राजकुमार सिंह, लखन यादव, डॉ आलोक कुमार, अरुण यादव समेत सैकड़ो की संख्या में विद्यार्थी, महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग,शामिल रहे