सहरसा, अजय कुमार: जिले के सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद के रानीबाग बाजार मे वित्तीय लेखा-जोखा को लेकर एक किराना थोक विक्रेता के यहां वाणिज्य कर विभाग ने निरीक्षण किया. जानकारी मुताबिक रानीबाग स्थित आलम एंड संस नामक किराना थोक विक्रेता के यहां शनिवार सुबह वाणिज्य कर विभाग द्वारा निरीक्षण की गई.कई घण्टो तक चली छापेमारी के दौरान वाणिज्य टीम द्वारा विक्रेता के वित्तीय लेखा – जोखा का सूक्ष्मता से अवलोकन किया गया.
इस दौरान दुकान से लेकर गोदाम तक के स्टॉक का भी भौतिक सत्यापन किया गया. बताया जाता है कि पटना वाणिज्य कर विभाग के निर्देश पर यह पूरी कार्यवाई की गई. इधर निरीक्षण की खबर जैसे ही रानीबाग और मुख्य बाजार के दुकानदारों को मिली वैसे ही व्यवसायियो में हड़कंप मच गया. व्यवसायी दिन भर कर विभाग की हरकत पर नजर बनाए रखे.वही कई दुकानदारों ने कर विभाग के डर से अपनी-अपनी दुकानें भी बंद कर ली.