29 मार्च को आयोजित शोभा यात्रा के लिए ठाकुरबाडी प्रांगण में की गई बैठक
पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: महापर्व रामनवमी के अवसर पर पूर्व की तरह एकबार फिर शोभायात्रा निकाले जाने को लेकर स्थानीय लोगों ने इसको लेकर स्थानीय लोगों ने बैठक का आयोजन किया तथा इस आयोजन को सुसंगठित तरीके से निकाले जाने को लेकर कमिटी का भी गठन किया। यह बैठक ठाकुरबाडी परिसर बिरौली में की गई, 29 मार्च को शोभायात्रा निकाला जाना है। बैठक की अध्यक्षता भाजपा महासचिव संजय कुमार जायसवाल ने किया। बैठक में सबसे पहले सभी ने भगवान राम, सीता, लक्ष्मण एवं हनुमानजी की पूजा-अर्चना की। उनके द्वारा शोभायात्रा को सुसंगठित तरीके से कैसे निकाला जाए, इसके लिए 31 सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष के रूप में पीयूष कुमार, उपाध्यक्ष नीतेश कुमार, बमबम कुमार, कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार उर्फ अप्पू, महामंत्री आदित्य कुमार उर्फ भोली, मंत्री आशुतोष कुमार, संरक्षक मंडल के लिए मनोज जायसवाल, आदित्य कुमार, विजय कुमार, डॉ पंकज कुमार, अमित कुमार, विवेकानंद राय, महेश्वर साह, नकुल जायसवाल, राकेश कुमार, स्वीट कुमार बनाए गए।
जबकि सदस्य के रूप में भास्कर कुमार, आनंद कुमार, सौरभ कुमार, बंटी पांडे, सूर्यांषु कुमार, सूरज कुमार, अमित कुमार, नंदकिशोर गुप्ता, सुमित कुमार, शैलेश कुमार, गुलशन कुमार बनाए गए। मौके पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे संजय कुमार जायसवाल ने कहा कि हर संभव कोशिश करनी है कि पूर्व की तरह शोभायात्रा शांतिपूर्ण तरीके से निकले तथा किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहूंचे। यह यात्रा रूपौली, बिरौली, गिद्धा, आझोकोपा, तीनटंगा मोड तक जाएगी। इसके लिए प्रचार-प्रसार होना आवश्यक है, ताकि इसमें अधिक-से-अधिक रामभक्त शामिल हो सकें। इसके अलावा क्षेत्र में साफ-सफाई पर भी ध्यान देना होगा। मौके पर सैकडो की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।