सहरसा, अजय कुमार: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रव्यापी राजनीतिक अभियान जो 14 अप्रैल से बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती से शुरू हुआ तथा एक महीने तक चलने वाले पदयात्रा में भाजपा हटाओ देश बचाओ नया भारत बनाओ आज अलानी पंचायत के चिरैया में जो सहरसा जिले के सलखुआ प्रखंड अंतर्गत सुदूर देहात क्षेत्र कोसी बांध के अंदर में कॉमरेड ओम प्रकाश नारायण राष्ट्रीय परिषद सदस्य ने आमजन से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि आज हमारा संविधान खतरे में है। जिसे हमारे पूर्वजों ने स्वतंत्र आंदोलन में अपनी कुर्बानी देकर प्राप्त किया था न्यायपालिका की स्वतंत्रता पर लगातार चुनौती खड़ा किया जा रहा है। लोकतंत्र पर खतरा उत्पन्न हो गया। यह आरएसएस विचारधारा वाली सरकार संसद को बर्बाद करने पर आमादा है। सार्वजनिक उपक्रमों को अपने कॉर्पोरेट दोस्तों के हाथों बेच रहा है। हम सब आम जनता के बीच इन संवादों को टोला टोला दरवाजा गांव वार्डो में पहुंचाने के लिए कमर कसकर तैयार हैं। इस अभियान के तहत सरकार द्वारा नागरिकों की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने में विफलता को प्रमुखता से उजागर करेंगे। इस अभियान में पार्टी के सहायक जिला मंत्री अमर कुमार, अंचल मंत्री उमेश चौधरी, सहायक अंचल मंत्री राजा जी भगत, टुनटुन चौधरी, रामशरण यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शरीक थे
इस अभियान के तहत नुक्कड़ सभा विभिन्न नारों के साथ संविधान की रक्षा कौन करेगा हम करेंगे हम करेंगे रोको महगी बांधो दाम नहीं तो होगा चक्का जाम किसानों को समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी करो बेरोजगारो को रोजगार दो प्रीति के कंपनी करण की शादी तो नहीं चलेगी मनरेगा में कटौती वापस लो अदानी अंबानी की सरकार नहीं चलेगी पढ़ाने की संपत्ति जप्त करो सार्वजनिक उपक्रमों के सौदे रद्द करो मौलिक अधिकारों पर हमले बंद करो केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग बंद करो राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 रद्द करो समान शिक्षा की नीति को लागू करो।पत्रकारों पर हमले बंद करो जनता मांगे शांति सौहार्द -ध्वस्त करो धार्मिक उन्माद संसद का अपमान – नहीं सहेगा हिंदुस्तान हम इन नारों के साथ राज्यव्यापी अभियान पर निकले हैं और आप से अपील करते हैं कि देश की एकता अखंडता गंगा जमुनी संस्कृति और आजाद भारत की उपलब्धियों की स्वागत के लिए इस अभियान को तन मन धन से सहयोग करें और जन सत्याग्रह में अपनी भागीदारी देखकर नफरत फैलाने वाली भाजपा r.s.s. की राजनीति और विचारधारा को शिकस्त देने के लिए आगे आए आइए हम सब मिलकर आजादी के अमर शहीदों के सपनों का नया भारत बनाने के मार्ग पर अग्रसर हो और गांधी के देश में गोडसे को महिमामंडित करने के कलंक से आने वाली पीढ़ियों की रक्षा करें।