असदुर्रहमान, कटिहार (ANG INDIA NEWS) : कटिहार में केरल से आए मजदूर स्पेशल ट्रेन के यात्रियों के हंगामे के बाद पुलिस को लाठी का सहारा लेना पड़ा। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि केरल से आए यात्रियों ने कटिहार जंक्शन पर उतरने के बाद अन्य जिलों में जाने के लिए बस सेवा उपलब्ध नही होने पर जमकर हंगामा मचाते हुए जीआरपी चौक को जाम कर दिया, जिस पर पहले तो पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन उग्र होती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उन्हें बल का प्रयोग करना पड़ा।
कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के जीआरपी चौक के पास मजदूर स्पेशल ट्रेन के यात्रियों ने आगे के सफर के लिए बस सेवा बंद कर दिए जाने की सूचना पर जमकर हंगामा मचाया, जिसके बाद भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्की लाठीचार्ज करनी पडी। फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है और वरीय पदाधिकारी बस की व्यवस्था करने की आश्वासन दे रहे हैं।
Tiny URL for this post: