सहरसा, अजय कुमार: जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के समक्ष दायर वाद की सुनवाई में परिवादी एवं लोक प्राधिकार जिला सहकारिता पदाधिकारी स्वयं उपस्थित हुए। परिवादी द्वारा जानकारी दी गई कि धान अधिप्राप्ति वर्ष 2021-2022 की पूर्ण राशि का अभी तक भुगतान नहीं हुआ है। परिवाद के आलोक में लोक प्राधिकार जिला सहकारिता पदाधिकारी को नोटिस निर्गत किया गया। उक्त सूचना के आलोक में लोक प्राधिकार जिला सहकारिता पदाधिकारी ने अपना प्रतिवेदन समर्पित किया गया। समर्पित प्रतिवेदन में प्रतिवेदित किया है कि परिवादी दीपमाला देवी, पति ललन कुमार राय, गांव नवहट्टा, पोस्ट- रामनगर भरना, प्रखंड- नवहट्टा, जिला सहरसा द्वारा इस बात का उल्लेख किया गया है कि वर्ष 2021-22 में कुल 116:97 क्विंटल धान अधिप्राप्ति की गई थी।
जिसमें से 89.16 क्विंटल धान के मूल्य का भुगतान कर दिया गया था। शेष 26.77 क्विंटल धान के मूल्य का भुगतान दिनांक 07 अप्रैल को कर दिया गया है। इस तरह उनके परिवार के सदस्यों को धान का मूल्य प्राप्त हो गया है। परिवादी के परिवाद एवं लोक प्राधिकार के प्रतिवेदन के अवलोकनोपरांत लोक प्राधिकार के प्रतिवेदन एवं परिवादी द्वारा लिखित संतुष्ट पत्र के आलोक में परिवाद को निष्पादित कर दिया गया।
Tiny URL for this post: