पूर्णिया : पूर्णिया जिले के रहने वाले बॉलीवुड के उभरते सितारे सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर से पूर्णिया जिला कांग्रेस कमेटी काफी मर्माहत है। इस खबर पर दुःख व्यक्त करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस बात को सुनकर शोक की लहर आ पड़ी है।
जिले का यह होनहार कलाकार अपनी कला के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक उभरता हुआ सितारा साबित हो रहा था और जिसने युवाओं में एक अलग पहचान बनाई थी। एम एस धोनी फिल्म में अपनी बेहतरीन अदाकारी से वे काफी लोकप्रिय हो गए थे। कहा जैसे ही जानकारी मिली कि उन्होंने आत्महत्या कर ली है यह सुनकर रोंगटे खड़े हो गए। यह बात सभी की कल्पना से बाहर थी। ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करता हूं फिल्म जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति हुई है और पूर्णिया जिला ने अपने लाल को खो दिया है जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है। कहा इस दुख की घड़ी में ईश्वर उसके परिवार वालों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। शोक व्यक्त करने वालों में कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रंजन सिंह, जिला महासचिव गौतम वर्मा, उपाध्यक्ष आस नारायण चौधरी, मोहम्मद अलीमुद्दीन, कार्यानंद कुमार, एनएसयूआई के अध्यक्ष मोहम्मद असरार हाशमी, महासचिव अफरोज खान, रिंकू यादव आदि शामिल थे।
Tiny URL for this post: