सहरसा, अजय कुमार: उत्तर प्रदेश में माफिया डॉन अतीक अहमद एवं अरशद अहमद की गोली मारकर हत्या किये जाने पर कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल उच्चतम न्यायालय से न्यायिक जांच की मांग की है। जिला कांग्रेस प्रभारी अध्यक्ष कुमार हीरा प्रभाकर ने उत्तर प्रदेश में क़ानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि उमेश पाल, राकेश दुबे, अशद आदि के बाद आधुनिक हथियारों से लेश 17 पुलिसकर्मी के सामने सजायाप्ता अतीक अहमद और अरशद अहमद को नव सीखये अपराधियों द्वारा दोनों की हत्या कर ढ़ी गई।
कांग्रेस इसका विरोध करता है।इससे साफ जाहिर है की मोदी, अमित साह और योगी मिलकर एनकाउंटर और बुलडोजर से क़ानून, इन्सानियत और लोकतंत्र की हत्या कर रही है। उच्चतम न्यायलय को उत्तर प्रदेश के मामले में हस्तक्षप करते हुए न्यायिक जांच की मांग कर सत्तारूढ योगी सरकार को तत्काल बर्रखास्त करने की मांग की है।