पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम के निधन के बाद कई जगह शोक की लहर है। पूर्णिया कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने भी छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ व लोकप्रिय नेता अजीत जोगी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। नेताओं ने कहा कि उनके निधन से कांग्रेस पार्टी ने अपना एक मजबूत स्तम्भ को खो दिया हैद्ध वह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में काफी विकास का कार्य किए थे।
अजीत जोगी एक जिंदादिल इंसान थे और कार्यकर्ताओं को काफी सम्मान देते थे। उनके निधन की खबर से कार्यकर्ताओं में शोक का लहर है। नेताओं ने कहा कि निकट भविष्य में ऐसे समर्पित नेता की कमी हमेशा खलेगी और इश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। वक्तव्य देने वालों में कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रंजन सिंह, जिला महासचिव गौतम वर्मा, उपाध्यक्ष आस नारायण चौधरी, कार्यानंद कुमार, मोहम्मद अलीमुद्दीन, महासचिव अफरोज खान, जवाहर किशोर, मोहम्मद शाहिद हुसैन, असरार हाशमी आदि हैं।