अभय सिंह, पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : इन दिनों कांग्रेसी कार्यकर्ता गांव-गांव घूम कर लोगों से जन-संवाद करते नजर आ रहे हैं। इसी के तहत विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्षा संयोगिता सिंह पार्टी की विषेशताओं को लेकर जन-संवाद करती दिखीं।
मौके पर गोडियर में जन-संवाद करते हुए यहां के पूर्व विधायक सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्व0 दिनेश कुमार सिंह सह कुरसेला इस्टेट की बहु श्रीमती सिंह ने कहा कहा कि देश में दो विचार धाराएं चल रही हैं। एक धारा कांग्रेस पार्टी की है जो जात, धर्म, संप्रदाय की राजनीति नहीं करती है, बल्कि अनेकता में एकता की बात करती है। यह आजतक ना तो किसी जाति के बीच लडाने का काम किया और ना ही धर्म के बीच नफरत कराने का काम किया है। आज पूरे देश में जिस प्रकार धर्म-जाति के बीच कुर्सी को लेकर तनाव पैदा किया जा रहा है, वह किसी से छुपी नहीं है। मौके पर पंकज कुमार सिंह, योगेंद्र राय, मनोज सिंह सहित अनेक लोग शामिल थे। इस दौरान सभी लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करते देखे गए।