सुनील, कुमार सुपौल : भारत चीन सीमा पर अवस्थित लद्दाख बॉर्डर पर गलवान घाटी में चीन की सेना के साथ हुए हिंसक झड़प में शहीद हुए 20 वीर जवानों को कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मोमबती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। सुपौल जिला युवा कांग्रेस के सौजन्य से निर्मली विधानसभा क्षेत्र में युवा कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष अमरदीप कुमार के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
जिसमें शहीद जवानों की याद और उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस मौके पर पिपरा विधानसभा क्षेत्र में मोहम्मद तुफान, सुपौल विधानसभा क्षेत्र में जिला युवा कांग्रेस महासचिव अनित यादव के नेतृत्व में और छातापुर विधानसभा क्षेत्र में शमशीर आलम के नेतृत्व में दर्जनों युवा कांग्रेस के सदस्यों ने मोमबत्तियां जलाकर शहीदों की आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर अमरदीप कुमार ने कहा दुख की इस घड़ी में सुपौल जिला युवा कांग्रेस की संवेदनाएं शहीद परिवारों के साथ है और साथ ही सरकार से यह मांग की कि शहीद के परिवार वालों को सरकारी नौकरी और उचित मुआवजा दी जाए। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मौके पर राघोपुर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष जमील अनवर, जिला युवा कांग्रेस सोशल मीडिया संयोजक आदित्य गुप्ता, विधानसभा सोशल मीडिया संयोजक हीरा मंडल, युवा कांग्रेस सचिव विक्रम आदित्य,जमीर हाशमी, अमरजीत सिंह, सलमान, फैज, रूबिल खान, चुन्ना जी, अजहरुद्दीन, आकाश अभि सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।