अररिया सोमेश ठाकुर : कोरोना संक्रमण कोविड-19 की रोकथाम एवं इस महामारी से सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन विभिन्न सभी स्तरों पर जागरूक है। इसी कड़ी में बुधवार को संबंधित एमओआईसी एवं लैब टेक्नीशियन द्वारा सभी प्रखंड अंतर्गत कुल 226 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों का सेंपल संग्रह कर जांच के लिए सदर अस्पताल अररिया भेजा गया।
वहीँ इस मामले में जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच द्वारा सभी संबंधित एमओआईसी एवं लैब टेक्नीशियन तथा सिविल सर्जन को स्पष्ट रूप से हिदायत दी है कि कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों के सेंपल संग्रह में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्धारित लक्ष्य के अनुसार कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों के सेंपल का संग्रह कर नियमित रूप से जांच सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया है।