सहरसा, अजय कुमार: जिले के नगर पंचायत सोनवर्षा में जाति गणना का प्रशिक्षण पर्यवेक्षक के पुत्र द्वारा लिया जाता है।स्थानीय मध्य विद्यालय हिंदी सोनवर्षा में चल रही दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में पर्यवेक्षक के रुप में प्रतिनियुक्त कई शिक्षिका के पुत्रों ने भी शिविर में मौजूद रहकर प्रशिक्षण प्राप्त किया जाता है। ताकि वो अपने माता पिता की मदद कर सके। क्योंकि प्रगणंक व पर्यवेक्षक के रुप में प्रतिनियुक्त कई शिक्षक शिक्षिकाओं को मोबाइल एप व पोर्टल पर गणना का डाटाबेस अपलोड करना नहीं आता है।
ऐसे में पर्यवेक्षकों के चयन पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है।क्योंकि शिक्षक शिक्षिकाओं की प्रतिनियुक्ति देख समझ कर करनी चाहिए थी। बच्चों द्वारा गणना की रिपोर्ट मोबाइल एप व पोर्टल पर डाउनलोड करनें में कई महत्वपूर्ण गलतियां भी हो सकती हैं। ऐसे में नगर पंचायत सोनवर्षा क्षेत्र में जाति गणना में कई त्रुटि हो सकती हैं। बताते चलें कि गणना का कार्य आगामी 15 अप्रैल से 15 मई तक चलाया जाना है।