पूर्णिया : पूर्णियां के मरंगा थाना क्षेत्र के बसंत विहार कॉलोनी में एक टोटो चालक युवक को अपराधियों ने गोली मार दी है, जिससे टोटो चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। टोटो चालक युवक का इलाज पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। बताया जा रहा है कि टोटो चालक अंकित चौधरी बसंत विहार कॉलोनी के पंचायत भवन के समीप टोटो लगाकर पानी पीने गया था, उसी क्रम में छह सात अपराधी आया और अंकित चौधरी के ऊपर सात गोली चला दिया। जिसमे तीन गोली अंकित चौधरी को लग गया है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है।
घायल अंकित चौधरी ने बताया कि शुभम चौधरी अपने छह साथियों के साथ आया है और वो उससे पैसा छीनने लगा, जिसका विरोध करने पर शुभम चौधरी और उसके साथियों ने उसपर गोली चलाने लगा, जिसमे एक गोली उसके पैर में एक गोली हाथ में लगी है, जबकि एक गोली उसके सीने को छूते हुए निकल गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मरंगा थाना के पुलिस मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायल युवक का बयान दर्ज कर अपराधियों की धर पकड़ में जुट गई है। बताते चले की आरोपी शुभम चौधरी का पहले से ही अपराधिक इतिहास रहा है और इसपर कई बार गोली चलाने का आरोप लगा है।
Tiny URL for this post: