सहरसा/अजय कुमार : ईस्ट एन वेस्ट फाउंडेशन के तहत बैजनाथपुर स्थित वियाडा क्षेत्र में संस्थान के नये प्रोजेक्ट ऑनलाइन एग्जामिनेशन सेंटर, पर बुधवार को मार्केटिंग एसकुयुटीव के पद को लेकर निकाले गये साक्षात्कार को लेकर साक्षात्कार आयोजित किया गया l निर्धारित बीस पद को लेकर करीब एक सौ से अधिक युवाओं ने साक्षात्कार में भाग लिया l
ईस्ट एन वेस्ट फाउंडेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ रजनीश रंजन ने युवाओ के साक्षात्कार लेने के बाद कहा कि बहुत जल्द संस्थान का नया प्रोजेक्ट ऑनलाइन एग्जामिनेशन सेंटर के साथ साथ आईटी पार्क काॅल सेंटर मार्केटिंग सेंटर क्षेत्र में को शी क्षेत्र के बेरोजगार युवा व युवतियों को अपने ही घर में रोजगार का एक बहुत बड़ा अवसर उपलब्ध कराना उनका एकमात्र लक्ष्य और उदेश्य है l
चेयरमैन ने कहा की वियाडा क्षेत्र के इस इलाके का आने वाले दिनों बैजनाथपुर सहरसा को एक इंड्रेसीयल एरीया के रूप में पहचान दिलाने में उनका सार्थक पहल होगा. उन्होंन कहा की ईस्ट एन वेस्ट फाउंडेशन के तहत बिगाडा क्षेत्र में ऑनलाइन एग्जामिनेशन सेंटर के साथ साथ आईटी पार्क जल्द ही कोशी ही नहीं पुरे बिहार का एक माॅडल सेंटर के साथ साथ मार्केटिंग का बहुत बड़ा हब बनेगा l जहां अलग अलग ट्रेड में लगभग दो हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने वाला कोशी प्रमंडल का पहला रोजगार परक देने वाला संस्थान बनेगा l
चेयरमैन ने कहा की फाउंडेशन के तहत संचालित इस संस्थान से कोशी क्षेत्र के आसपास पास का भी हर क्षेत्र में विकास आने वाले कुछ वर्षो में यहां के लोगों को दिखाई परेगा.उन्होंन कहा की रोजगार के क्षेत्र में यह क्षेत्र वर्षो से काफी पिछड़ेपन का शिकार रहा है जिसके कारण यहां के शिक्षित युवाओ का रोजगार को लेकर अन्य प्रदेश में हर दिन पलायन देखने को मिलता है l
कहा इसी पलायन को रोकने के उद्देश्य से सहरसा में एक बड़ ऑनलाइन एग्जामिनेशन सेंटर के साथ साथ सुंदर आईटी पार्क और मार्केटिंग सेंटर की शुरुआत होने जा रहा है. कहां पहले चरण में मार्केटिंग सेंटर के लिए बीस योग्य अभ्यर्थी का चयन कर उसे प्रशिक्षित कर रामचन्द्र विद्यापीठ में संचालित पारामेडिकल के विभिन्न कोर्स एवं ए एन एम नर्सिंग में नामांकन के लिए युवाओ को मार्केटिंग के क्षेत्र में बेहतर केरियर के लिए अवसर प्रदान किया जाएगा l
जिससे इस इलाके के युवा व युवतियों को रोजगार परक शिक्षा के साथ साथ शिक्षित बेरोजगार युवाओ को रोजगार का सृजन किया जा सके l साक्षात्कार में बिगाडा के सहायक मनैजर राजु प्रसाद, प्रोजेक्ट मनैजर राहुल कुमार झा, चंद्रशेखर सिंह, फाउंडेशन के जन समपर्क पदाधिकारी अभय मनोज सहित अन्य मौजूद थे l