पूर्णिया,अभय कुमार सिंह : साइबर अपराधियों द्वारा भेजे गए अनजान मोबाइल नंबर से आनेवाला वीडियो काॅल तथा उसे रिसीव करते ही उसमें सीधा अश्लिलता से भरे किसी युवती का दिखना, युवकों को विचलित कर दे रहा है तथा वे उनके सीधा शिकार होतेे चले जा रहे हैं । अपराधी युवकों को जाल में फंसाकर, उनके साथ ब्लेकमेल कर रहे हैं तथा बैंक खाली करवा रहे हैं । ब्लेकमेल होने से परेशान युवक आत्महत्या की ओर बढने लगे हैं । ऐसे कई मामले प्रखंड में लगातार देखने को मिलने लगे हैं । इसी के तहत एक युवक जाॅनी काल्पनिक नाम को पिछले 17 मई को एक वीडियो काॅल 9560999566 से आता है, युवक वीडियो में एकदम न्यूड युवती को देखते ही सकपका जाता है, परंतु तत्काल युवती द्वारा उसे सोचने का मौका दिये वगैर ही उसे अपनी बातों में उलझाकर उसे भी युवती अपनी अवस्था में पहुंचाने को मजबूर कर देती है । बस यहीं से साइबर क्रिमिनल अपना कमाल दिखाने लगते हैं । जैसे ही युवक जाॅनी उस युवती की जाल में फंसता है तथा न्यूड होता है, वैसे ही उसकी वीडियो उस युवती द्वारा बना लिया जाता है । अब साइबर क्रिमिनल जाॅनी को वह वीडियो उसके मोबाइल पर भेजते हैं तथा कहते हैं कि वे इस वीडियो को वायरल कर देंगे, अन्यथा उसकी शर्तों को पूरा करें । अब बस लोक-लज्जा के चक्कर में युवक अपना सबकुछ लुटाने को तैयार हो जाता है ।
यही हाल जाॅनी का हुआ है, उससे 17 मई से लेकर 17 जून तक धीरे-धीरे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर तथा डरा-धमका कर गुगल पे के द्वारा एक लाख रूपये ठग लिये । खाता खाली होने के बाद युवक काफी परेशान है तथा लगातार साइबर अपराधियों का दबाव है कि वे पैसा दे, अन्यथा वीडियो वायरल कर देंगे । जाॅनी मानसिक परेशानी के बीच तत्काल अपने गुरूजी से एक लाख रूपये की मांग करता है, तब गुरूजी द्वारा पैसे का क्या करोगे, पूछने पर तब वह रोते हुए सारी कहानी बताता है । गुरूजी के संतावना के बाद युवक कुछ स्थिर जरूर होता है, परंतु अभी भी काफी तनाव में है । वह पुलिस में भी नहीं जाना चाह रहा है, साथ ही अपने स्वजनों से भी इस बात को शेयर नहीं करना चाह रहा है । उसे डर सता रहा है कि जब स्वजनों को इस बात का पता चलेगा, तो क्या होगा, इसी को लेकर वह काफी तनाव में है । यह सिर्फ जाॅनी जैसे युवक की कहानी नहीं है, बल्कि प्रखंड में दर्जनों ऐसे युवक इन साइबर अपराधियों के शिकार हो रहे हैं । कुल मिलाकर युवकों से सलाह है कि वे इस तरह के किसी भी अननोन काॅल को रीसिव नहीं करें, अगर भूलवस कर ही लेते हैं, तो उसे तत्काल काट दें । प्रलोभन वाला कोई मैसेज नहीं खोलें, किसी को अपने खाता का नंबर या ओटीपी शेयर नहीं करें । इतना ही नहीं, वे हिम्मत दिखाएं तथा पुलिस में शिकायत जरूर करें, इससे अपराधियों में डर पैदा होता है तथा अगला शिकार बनाने के पहले वे सौ बार सोचते हैं ।
Tiny URL for this post: