सहरसा, अजय कुमार: जिला साइकिलिंग संघ के तत्वाधान में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को सहरसा स्टेडियम सहरसा में साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 83 खिलाड़ियों ने भाग लिया। अरसे बाद इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित होने पर दर्शकों की भी अच्छी खासी भीड़ वहां पर जमा थी।इस प्रतियोगिता का उद्घाटन वन प्रमंडल पदाधिकारी रविंद्र कुमार के द्वारा किया गया।जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष डॉ जयंत आशीष ने किया।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला यातायात प्रभारी नागेंद्र राम, समाजसेवी विवेक भगत, भाजपा नेता सिद्धार्थ कुमार सिद्धू, जाप नेता राजेश यादव आदि उपस्थित थे।इस प्रतियोगिता का संचालन एवं संयोजन रोशन सिंह धोनी द्वारा किया गया।इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत संबोधन जिला साइकलिंग एसोसिएशन के सचिव दर्शन कुमार गुड्डू ने किया।प्रतियोगिता में टेक्निकल पदाधिकारी के रूप में दीपक कुमार ,मनोज कुमार विवेकानंद सिंह ,अमन सिंह एवं विप्लव रंजन ने निभाया।5 हिट के बाद अंतिम फाइनल में जिन जिन चार खिलाड़ियों ने अपना विजय पताका फहराया। उसमे प्रथम है शिवम कुमार, द्वितीय जूनियर उराव ,तृतीय राजीव कुमार, चतुर्थ गुड्डू कुमार सफल हुए।वही प्रथम स्थान को ₹3000 एवं मैडल देेकर जिला साइकिलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर जयंत आशीष ने सम्मानित किया। द्वितीय स्थान को ₹2000 एवं मेडल के साथ जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी ने सम्मानित किया।
तृतीय स्थान को ₹1000 एवं मेडल के साथ यातायात प्रभारी नागेंद्र राम ने सम्मानित किया ।जबकि चतुर्थ स्थान को ₹500 एवं मेडल के साथ समाजसेवी विवेक भगत ने सम्मानित किया।अपने अध्यक्षीय संबोधन में जिला साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष डॉक्टर जयंत आशीष ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता वर्ष में कम से कम 4 बार आयोजित की जाएगी। आगामी दिनों में जो भी इसमें चैंपियन होंगे। उन्हें एसोसिएशन उत्कृष्ट क्वालिटी का साइकिल उप्लब्ध कराएगा।साथ ही उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं दक्ष प्रशिक्षण के उपरांत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु भेजा जाएगा । खिलाड़ी इस चैनल से अपने प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय,अंतराष्ट्रीय एवं ओलंपिक खेलों में शामिल हो सकते हैं।कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन कर रहे रोशन सिंह धोनी ने कहा कि आगामी मई माह में अंडर-19 के खिलाड़ियों का साइकिलिंग रेस कराया जाएगा। जिसमें प्रथम एवं द्वितीय तृतीय आने वाले खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए तैयार कर भेजा जाएगा एवं साइकिलिंग वन एवं पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा देता है ।स्वास्थ्य के लिये भी काफी फायदेमंद है। इसलिए जून माह में 50 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों का भी साइकिल रेस कराया जाएगा जो काफी आकर्षक होगा।जिला साइकलिंग एसोसिएशन के सचिव दर्शन सिंह गुड्डू के धन्यवाद ज्ञापन के बाद पारितोषिक वितरण का कार्यक्रम समाप्त किया गया।
Tiny URL for this post: