सहरसा, अजय कुमार: जिले के सोनवर्षा राज प्रखंड मुख्यालय स्थित सर हरिवल्लभ उच विद्यालय के श्रीकांत कुमार सिंह तथा सुधा कुमारी के साथ साहपुर नवटोलिया की सपना कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने परिवार का नाम रौशन किया है। जबकि नवटोलिया की सपना 473 अंक प्राप्त कर जिला में 5वां स्थान प्राप्त किया है। मैट्रिक परीक्षा का परिणाम मे सोहा निवासी स्व कृत्यानंद सिंह का पौत्र व राजीव कुमार सिंह के पुत्र श्री कांत ने 438 अंक तथा नतिनी व संजीव कुमार सिंह की पुत्री सुधा कुमारी ने 374 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं शाहपुर पंचायत के नवटोलिया गांव निवासी संजय कुमार की पुत्री सपना ने पुरे जिले में पांचवां स्थान प्राप्त कर परिजनों के साथ क्षेत्र का मान भी बढ़ाया है।सपना के जिला मे पांचवीं स्थान प्राप्त करने पर ब्राईट फ्यूचर पब्लिक स्कूल के निदेशक दीपक कुमार ने सपना को 11 सौ रुपये नगदी, डायरी कलम देकर हौसला बढ़ाया।