सहरसा, अजय कुमार: जिले के सिमरी बख़्तियारपुर नगर परिषद कार्यालय के सभागार में मंगलवार को दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत डे एनयूएलएम वार्षिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय विधायक युसूफ सलाउद्दीन का नगर परिषद सभापति फसीहा खातून एवं वार्ड पार्षद विकास कुमार विक्की ने पाग चादर देकर सम्मानित किया। इस दौरान मौके पर मौजूद वार्ड पार्षदों ने बारी बारी से विधायक को माला पहनाकर कर सम्मानित किया।कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय विधायक युसूफ सलाउद्दीन , सभापति फसीहा खातून, सशक्त स्थाई समिति के सदस्य सह वार्ड पार्षद विकास कुमार विक्की एवं नप कार्यपालक पदाधिकारी केशव गोयल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम को संबोधित कर विधायक ने कहा कि नगर परिषद के लिए विकास लिए हर संभव प्रयासरत है।उन्होंने कहा कि बिहार के उप मुख्यमंत्री सह नगर विकास मंत्री तेजस्वी यादव से मिलकर नगर परिषद सिमरीबख्तियारपुर की चौमुखी विकास के लिए विशेष पैकेज लाने का प्रयास करने का आश्वासन दिया। वही सशक्त स्थाई समिति के सदस्य सह वार्ड पार्षद विकास कुमार विक्की ने विधायक को नगर परिषद क्षेत्र के जलजमाव, नाला की समस्या, सड़क की समस्या सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया।
विधायक ने कहा कि जल्द ही इस समस्या से नगर परिषद वासियों को मुक्त कराया जाएगा। इस दौरान नप कार्यपालक पदाधिकारी केशव गोयल ने कहा कि एसएमआईडी घटक के तहत वार्डो में सीआरपी द्वारा 12/15 सदस्य समूह का निर्माण किया जाता है। समूह निर्माण के उपरांत छह माह तक सभी सदस्य आपस में मासिक बचत करती है। बचत की राशि संबंधित समूह के खातों में समूह की अध्यक्ष या सचिव द्वारा प्रतिमाह जमा किया जाता है। जब समूह के निर्माण का छह माह का समय पूरा हो जाता है तो विभागीय पोर्टल के माध्यम से 10 हजार रुपए की राशि के रूप में भेजी जाती है। सम्मान समारोह के तहत कुल 24 आजीविका समूह के महिलाओं को वित्तीय वर्ष 2022 -23 के प्रत्येक समूह को 10 हजार की दर से अलग-अलग कुल 2 लाख 40 हजार का चेक प्रदान किया गया।कार्यक्रम के माध्यम से स्वयं सहायता समूह के महिलाओं एवं फुटकर विक्रेता को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया। भारतीय स्टेट बैंक, केनरा बैंक , बैंक ऑफ इंडिया और उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधकों ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ऋण देने में सहयोग करने के लिए मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस मौके पर कार्यालय कर्मी, वार्ड पार्षद सहित स्वयं सहायता समूह की सैकड़ों महिलाएं मौजूद रही ।
Tiny URL for this post: