पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: प्रखंड के धूसर टीकापट्टी पंचायत में बने कचरा निस्तारण केंद्र का आज डीडीसी उदघाटन करेंगी। इस बात की जानकारी स्वच्छता अभियान में राष्ट्रपति से पुरस्कृत मुखिया शांति देवी ने इस बात की जानाकारी देते हुए कही। उन्होंने बताया कि आज डीडीसी द्वारा उनके पंचायत में बने कचरा निस्तारण केंद्र का उदघाटन होगा। यह केंद्र पिछले छः माह पूर्व से बनकर तैयार है।
यद्यपि पंचायत को स्वच्छ बनाने को लेकर इस पंचायत में घर-घर से कचडा उठाव का कार्य अब शुरू हो गया है। इसको लेकर कर्मियों की नियुक्ति हो गई है। साथ ही सभी घरों में गीला एवं सूखा करचा जमा करने को लेकर हरा एवं नीला प्लास्टिक के बर्तन उपलब्ध कराए गए हैं। अब जैसे ही कचरा निस्तारण का उदघाटन होगा, इसमें पूरी तरह से तेजी आ जाएगी।