डीएम ने सभी पंचायत समिति सदस्यों को शुक्रवार को बुलाया था पूर्णिया, सभी से हस्ताक्षर करवाकर रख लिये तथा अगली तिथि पर फिर आने का आदेश दिया
पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: उपप्रमुख मीना कुमारी के भाग्य का फैसला अगली तिथि को तय होगी, डीएम ने जिला सभागार में सभी उपस्थित पंचायत समिति सदस्यों को आदेश दिया है। यह बता दें कि उपप्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव 9 पंचायत समिति सदस्यों ने लाया था, जिसे हाईकॉर्ट में चुनौती दी गई थी। हाईकॉर्ट ने 19 जनवरी को अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मुकर्रर तिथि को स्थगित करते हुए, डीएम को इसकी जांच के आदेश दिये थे। इसी के आलोक में डीएम ने सभी पंचायत समिति सदस्यों को जिला सभागार में 19 जनवरी को बुलाया था। तय तिथि को 26 में से 22 सदस्यों के ही जिला सभागार में उपस्थिति दर्ज होने की खबर है।
डीएम ने सभी उपस्थित पंचायत समिति सदस्यों से उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर लेकर, फिर से आने की बात कही है। इस संबंध में पंचायत समिति सदस्य जर्वन झा ने बताया कि वेलोग जिला सभागार पहूंचे थे, जहां उनसे हस्ताक्षर करवाकर अगले आदेश की प्रतिक्षा करने को डीएम ने कहा है। अगली तिथि को डीएम क्या आदेश देते हैं, यह भविष्य तय करेगा। कुल मिलाकर अब उपप्रमुख मीना देवी के भाग्य का फैसला अगली तिथि को स्पष्ट हो पाएगी। इधर दो खेमों में बंटे पंचायत समिति सदस्य एक-दूसरे पर आंखें तरेरे हुए हैं।