सहरसा, अजय कुमार: जिले के बनमा ईटहरी प्रखंड क्षेत्र में दबंगों द्वारा रातों-रात जबरन दूसरे की जमीन पर कब्जा कर मिट्टी भर झोपड़ी डाल देने का मामला प्रकाश में आया है. जिसको लेकर के पीड़ित हराहरी वार्ड 17 निवासी नरेश मंडल पिता स्वर्गीय हरिहर मंडल ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर 4 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है. दिए आवेदन में उन्होंने बताया कि बीती रात विपक्षी ट्रैक्टर से जबरन हमारे जमीन पर कब्जा कर उसमें मिट्टी भर आकर झोपरी डाल दिया है.उन्होंने बताया कि इस जमीन पर कोर्ट में टाइटल चल रहा है.
विपक्षी दबंग प्रवृत्ति के व्यक्ति है.वहीं उन्होंने चानो सादा,भानु सादा, भोलू सादा एंव रामप्रवेश सादा के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है.उन्होंने बताया कि 2 कट्ठा जमीन पर कब्जा कर लिया है. इस संबंध में ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार भगत ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस को भेजा गया है.छानबीन की जा रहीं है.
Tiny URL for this post: