सहरसा, अजय कुमार: बिहार राज्य किसान सभा के प्रांतीय संयुक्त सचिव रणधीर यादव एवं सहरसा जिला सचिव मिथिलेश कुमार सिंह ने विगत 18 मार्च की रात से तेज हवा के साथ हुई बारिश एवं आज तक रुक रुक कर हुई बारिश से सहरसा जिले में रवि फसल की नुकसान से किसान त्राहिमाम हैं। किसान नेताओं ने जिला प्रशासन एवं सरकार से मांग किया की किसानों के फसल क्षति का आंकलन कर अविलंब किसानों को क्षतिपूर्ति मुआवजा देने की मांग की।
उन्होंने कहा रवि की खेती में किसानों को काफी कठिनाई एवं काफी खर्च करना पड़ता है। इस तेज हवा ने गेहूं,मक्का ,सरसों आदि फसल एवं आम, लीची आदि फलों को काफी भारी नुकसान पहुंचाया है। किसान मायूस हैं। बिहार राज्य किसान सभा जिला प्रशासन एवं सरकार से फसल क्षति का आंकलन कर अविलंब किसानों को फसल क्षति पूर्ति देने की मांग की।