सहरसा, अजय कुमार: जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के सिटानाबाद उत्तरी एवं दक्षिणी पंचायत के कुल 78 छात्राओं ने टीईटी परीक्षा में अपने भाग्य का आजमाइश किया था. जिसमें से 19 विधार्थियों ने शानदार सफलता हासिल करने में कामयाब रहा। समाज सुधार कमिटी तमाम सफल विधार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर सरकार से बिहार के तमाम सफल विधार्थियों की जल्द बहाली हेतु मार्गदर्शन प्रस्तुत करने की मांग की। शिक्षा के क्षेत्र में गांवों से इतनी बड़ी संख्या में सफलता के कारण पूरे गांव में हर्ष का माहोल है।
आने वाले समय में और भी ज्यादा संख्या में रिजल्ट की उम्मीद रखी जा सकती है। शिक्षादूत मास्टर अशफाक अंजुम, समिती सदस्य शकील अहमद, डा० साजिद हुसैन, शहवाज अंसारी, मास्टर मुदस्सिर, यासिर अराफात , सरपंच सिटानाबाद उतरी पंचायत हैदर अली खां इत्तियादी ने सभी सफल विधार्थियों को मुबारकबाद देकर गांवों की बेहतरी के लिए शिक्षा को और ऊपर ले जाने की बात कही। सफल छात्र छात्राओं में शहवाज खान, तौसिफ बेग, अब्दुर्रहीम,मुजक्कीर अंसारी, आफताब आलम,शादाब अंजुम,साजदा प्रवीन, मरयम हसीना अंजुम, कहकशा प्रवीन, नासिर उद्दीन,वसी अहमद, अख्लाकुर्रहमान, खालिद कमर,बलराम आदि हैं.