सहरसा, अजय कुमार: त्रिभुवन विश्वविद्यालय नेपाल एवं भुपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय क्षेत्रांतर्गत ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज पटुआहा सहरसा के तत्वावधान में दो दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम में ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज की ओर से प्रतिनिधित्व करने के लिए चार सदस्यीय टीम को शुक्रवार को महाविद्यालय के चेयरमैन डॉ रजनीश रंजन व प्राचार्य डॉ नागेन्द्र कुमार झा ने हरी झंडी दिखाकर विदा करते हुए टीम के सदस्य महाविद्यालय के वरिष्ट प्राध्यापक सह नोडल अंशु कुमार गुप्ता, प्राध्यापक सह जनसंपर्क पदाधिकारी अभय कुमार, श्रीनिवास, सुज्वल कुमार चौधरी को शुभकामना और बधाई दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक के साथ साथ छात्राध्यापक/छात्राध्यापिकाओं ने भी सभी को बधाई और शुभकामना प्रेशित किया। इस अवसर पर चेयरमैन ने अपने संबोधन में कहा कि ईस्ट एन वेस्ट और भुपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय की संस्कति और संस्कार को स्थापित कर ओरिएंटेशन प्रोग्राम में सभी विषय के विशेषज्ञ प्राध्यापक अपनी अमीट छाप छोड़कर नेपाल से वापस आयेंगे ऐसा उनका विश्वास है।
उन्होंन कहा कि त्रिभुवन विश्वविद्यालय नेपाल और भुपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय क्षेत्रांतर्गत ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के बीच जिस उद्देश्य के साथ ओएमयु साईन हुआ है इसका लाभ दोनो ही देश के छात्र/छात्राओं के हित व भविष्य के लिए बहुत बड़ा लाभ होगा उन्होंन कहा कि जल्दही त्रिभुवनविश्वविद्यालयनेपालसे भी प्राध्यापको का टीम भारत ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में ओरिएंटेशन प्रोग्राम में भाग लेकर अपने देश में शिक्षाशास्त्र, कला शिक्षण व सूचना तकनीक विषय के साथ साथ अन्य विषयों को साझा करेंगे। मालूम हो कि 13 व 14 जुलाई को त्रिभुवन विश्वविद्यालय नेपाल आयोजित ओरिएंटेशन प्रोग्राम में ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के चार सदस्यीय टीम पहलीबार अंतरराष्ट्रीय (नेपाल) में शिक्षाशास्त्र विषय के आदान-प्रदान को लेकर भाग लेने नेपाल जा रहे हैं। मालूम हो कि विगत मार्च 2024 में भुपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय अंर्तगत ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज एवं त्रिभुवन विश्वविद्यालय नेपाल के बीच एक ओएमयु साईन किया गया था जिसके तहत शिक्षाशास्त्र के फैकल्टी और स्टुडेंट का आदान-प्रदान के साथ- साथ रिसर्च कोलावेरीसन, ट्रेनिंग और वर्क साॅप, स्कॉलरशिप विषय पर चर्चा व जानकारी को साझा पर सहमति दोनों ओर से प्रदान किया गया था। ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज समुह के चेयरमैन डॉ रजनीश रंजन व त्रिभुवन विश्वविद्यालय धनकुटा के कैम्पस अधिकारी होम बहादुर बसंत के बीच दोनो ओर से ओएमयु साईन होने के बाद ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के चार सदस्यीय टीम का यह पहला दौरा अतिथि शिक्षक के रूप में त्रिभुवन विश्वविद्यालय का दौरा होगा।