पूर्णिया/बनमनखी: आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया में PWD, वृद्ध और असहाय मतदाताओं की सहायता के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री कुन्दन कुमार ने एनसीसी कैडेटों की तैनाती की है।
श्री कुमार ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी बनमनखी एवं पूर्णिया को निर्देश जारी किया है कि वे 26 अप्रैल 2024 को होने वाले मतदान के दिन सभी मतदान केंद्रों पर PWD, वृद्ध और असहाय मतदाताओं को सहायता प्रदान करने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
35 बिहार बटालियन एनसीसी पूर्णिया से सीनियर डिवीजन कैडेटों की सूची प्राप्त होने के बाद, जिला निर्वाचन पदाधिकारी महोदय ने एनसीसी, राष्ट्रीय सेवा योजना और स्काउट एवं गाइड के स्वयंसेवकों को 59 बनमनखी और 62 पूर्णिया विधानसभा क्षेत्रों के आवंटित मतदान केंद्रों पर मतदान सारथी के रूप में तैनात किया है।
प्रतिनियुक्त कैडेटों को वर्दी में उपस्थित रहने और समन्वय स्थापित कर PWD, वृद्ध और असहाय मतदाताओं की सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।