पूर्णिया/दिल्ली: Desk News पत्रकारिता और जनसंपर्क के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने वाले वरिष्ठ पत्रकार पंडित कृष्ण गोपाल पांडेय का मंगलवार को निधन हो गया। प्रेस क्लब पूर्णिया तथा बीएसपीएस के बिहार इकाई के अध्यक्ष नन्द किशोर सिंह ( nand kishor Singh ) ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। नन्द किशोर सिंह ने कहा, “वे पत्रकारिता के सच्चे योद्धा थे, जिन्होंने मीडिया को एक नई दिशा दी।”
लगभग 55 साल पहले लखनऊ से पत्रकारिता शुरू करने वाले पंडित जी ने यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (यूएनआई) में अपना कार्यकाल शुरू किया और बाद में नई दिल्ली में अपने पत्रकारिता के सफर को जारी रखा। उदारीकरण के दौर में उन्होंने अर्थव्यवस्था को लाइसेंस राज से मुक्त कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके प्रगतिशील विचार और दूरदर्शिता ने भारतीय उद्योग जगत को नई दिशा दी। सादगी के प्रतीक पंडित जी जनसेवा को सर्वोपरि मानते थे और मीडिया को सकारात्मक सोच का माध्यम मानते थे।
उनका मानना था कि जनसंपर्क का एकमात्र आधार जनसेवा होना चाहिए। मीडिया जगत के इस दिग्गज के निधन से पूरे क्षेत्र को गहरा आघात पहुंचा है। भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के वह एक मजबूत सदस्य के रूप में रहे। वे संस्था के ऐसे स्तंभ थे जो हमेशा ऊर्जा प्रदान किया करते थे। भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के सभी सदस्यों को उनके निधन से गहरा आघात पहुंचा है।