पूर्णिया : पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और समाजसेवी बिल गेट्स भारत के विकास को देखकर अचंभित है। यशस्वी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हो रहे भारत के विकास का वह कायल हो गए हैं। विधायक ने कहा प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के शासनकाल में देश ने स्वास्थ्य और सर्वांगीण विकास के अलावा जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से भी निपटने की दिशा में भी शानदार तरक्की की है। कोरोना महामारी के दौरान बड़ी संख्या में वैक्सीन बनाने की भारत की क्षमता का बिल गेट्स ने तारीफ की।
विधायक ने कहा श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है। पूर्णिया के विकास हेतु हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। पूर्णिया का हर क्षेत्र की विकास मेरा प्राथमिकता है। आज सरकार का ध्यान आकृष्ट कर आवास बोर्ड की खाली जमीन को शीघ्र आवंटित करने की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया। विधायक ने पूर्णिया प्रमंडल में इंस्पेक्टर के रिक्त पद पर शीघ्र बहाली करने की मांग सरकार से किया तथा पूर्णिया में 5 वर्ष पूर्व निर्मित प्रेस क्लब भवन को शीघ्र प्रेस संघ को हस्तांतरित करने की मांग किया। सदर विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया की समस्त जनता को होली की शुभकामनाएं दी।