पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य इन्तेखाब आलम ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि वैशाली जिला के सुक्की हाई स्कूल के नजदीक स्थापित पुर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी की प्रतिमा को खंडित करना विकृत मानसिकता का परिचायक है।
उन्होंने कहा कि यह हरकत जिसने भी की हो जंगली जानवर से भी ज़्यादा उनके दिमाग की स्थिति खराब है मैं उसे पागल भी नहीं कहूँगा जानबूझ कर हमारे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की मूर्ति को इस तरह क्षत-विक्षत करके तोड़ा गया यह घोर निंदनीय काम है जो माफी के लायक नहीं है। कहा नीच मानसिकता के लोग ज़िन्दा से हार रहें इसलिए कांग्रेस के नेता की मुर्ति को तोड़ कर समाज में तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं जो किसी भी तरह उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि इस घिनौने काम की घोर निन्दा करता हूं और जिला प्रशासन से इसे संज्ञान में लेकर दोषियों को दंडित करने और प्रतिमा को पुनः स्थापित करने की मांग करता हूं।