पूर्णिया: दिनांक 22 मार्च 2023 को पूर्णिया ज़िला कांग्रेस कमिटी की अध्यक्ष इंदु सिन्हा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की पूर्णिया मे संगठन को मजबूत करने हेतु आगामी 25 मार्च 2023 को दिन के 12 बजे ज़िला कांग्रेस कार्यालय (गोकुल कृष्ण आश्रम) मे एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया जाना है। उन्होंने कहा की इस कार्यक्रम मे पूर्णिया के सभी स्टेट डेलीगेट गण, सभी प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गण, जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्य गण, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी गण, मोर्चा संगठन के पदाधिकारी गण, युवा कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारी गण, माननीय विधायक, पूर्व विधायक गण एवं कांग्रेस के सम्मानित नेताओं को जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित इस एक दिवसीय चिंतन बैठक में भाग लेकर कांग्रेस की मजबूती के लिए अपने सुझाव आवश्यक रूप से देने का आग्रह करती हूँ ।