अररिया,प्रिंस(अन्ना राय) : अररिया उप विकास आयुक्त रोजी कुमारी की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित परमान सभागार में जिला समन्वय समिति (विकास) की बैठक आहूत की गई। बैठक में अपर समाहर्ता आपदा, अररिया, श्री जन्मजेय शुक्ला, अु0लो0 शि0नि0 पदाधिकारी सह निदेशक, डी0आर0डी0ए0, अररिया, श्रीमती सोनी कुमारी एवं संबंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे। वही, इस बैठक में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मनरेगा, जल जीवन हरियाली, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, बाल संरक्षण, सामाजिक सुरक्षा, डीआरसीसी, नीति आयोग, 7 निश्चय, जीविका, आई0सी0डी0एस0, आपूर्ति, पंचायती राज, जिला सांख्यिकी, श्रम, पशुपालन, सहकारिता, कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण सहित नगर परिषद अररिया एवं मुख्यमंत्री जनता दरबार, जिलाधिकारी जनता दरबार के कार्यों की समीक्षा की गई। वही, बैठक को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि सभी विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाना सुनिश्चित करें।
साथ ही सभी योजनाओं का क्रियान्वयन तय विशिष्टियों एवं मानकों के अनुरूप हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तथा जिलाधिकारी जनता दरबार सहित अन्य प्राप्त जन शिकायतों के निष्पादन की दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा के क्रम में निदेशित किया गया कि निर्धारित लक्ष्य को हरहाल में पूर्ण करें। जल जीवन हरियाली अभियान के तहत सार्वजनिक तालाबों का जीर्णोद्धार, सार्वजनिक कुओं/चापाकलों के किनारे सोख्ता का निर्माण, नए जल स्त्रोंतो का सृजन, सघन वृक्षारोपण इत्यादि से संबंधित लंबित कार्यों का यथा शीध्र पूर्ण कराने तथा पूर्ण किये गये कार्यों को पोर्टल पर अपडेट कराने निर्देश दिया गया है। बैठक में सामाजिक सुरक्षा के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों तक शत प्रतिशत पहुंचने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी अररिया को अल्पसंख्यक कल्याण हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं में प्रगति लाने तथा आई0सी0डी0एस0 की समीक्षा के क्रम में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी अररिया को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में अन्य सभी विभिगों के विकास कार्यों की बारी बारी से गहन समीक्षा की गई। बैठक में संबंधित विभाग के पदाधिकारी गण उपस्थत थे।