सहरसा, अजय कुमार: लंबित अंतर वेतन राशि भुगतान को लेकर जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार झा की अध्यक्षता में जिला शिक्षा कार्यालय (स्थापना) का सैकड़ों शिक्षकों द्वारा घेराव किया गया। ज्ञात हो कि नवप्रशिक्षित शिक्षकों का अंतर वेतन विगत पांच वर्षों से सहरसा जिला में लंबित है। जबकि सुपौल एवं मधेपुरा जिला मे एक वर्ष पूर्व ही नवप्रशिक्षितो का अंतर वेतन राशि भुगतान कर दिया गया है।वही अंतर वेतन राशि भुगतान को लेकर कई बार शिक्षक संघों द्वारा जिला स्थापना कार्यालय को ज्ञापन दिया गया। लेकिन शिक्षकों का लंबित अंतर वेतन आज तक भुगतान नहीं हो सका है। बिहार सरकार द्वारा शिक्षकों के लंबित अंतर वेतन एवं सभी प्रकार के लंबित वेतन हेतु राशि उपलब्ध हुए पच्चीस दिनो से ज्यादा हो चुके हैं। शिक्षकों का कहना है कि विभाग द्वारा जानबूझ कर शिक्षकों के लंबित सभी एरियर को लटकाकर रखा जा रहा है।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना द्वारा 25 मार्च तक के सभी लंबित अंतर वेतन राशि भुगतान कर देने का आश्वासन के बाद शिक्षकों ने धरना स्थगित किया।धरना में केशरी यादव,अखिलेश कुमार झा, विकास भारती, नर्मदा झा, मुरली मनोहर, मो शाकिर, वकार आलम, बुद्धदेव पासवान, संतोष झा, मनोज कुमार मनुज, मुकेश मुकुंद, रंजीत रंजन, त्रिदीव सिंह, कंचन कुमारी, शाकिब रहमानी, सनोज यादव, नीरज कुमार, विजय कांत झा, नविन कुमार, अंजु कुमारी, श्यामल किशोर, रंजन कुमार, रौशन भगत, लोकेश कुमार, पंकज झा, प्रतिभा कुमारी, मुकेश कुमार, राधाकांत पासवान, भावेश कुमार सुमन, सुभे आलम, तबरेज आलम, सतिश कुमार, शंकर कुमार, आशिष कुमार, नंदन कुमार, राजेश पांडेय, सहीत राजकीय कृत प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।
Tiny URL for this post: