सहरसा/अजय कुमार : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अघ्यक्षता में आयोजित बैठक में लोकसभा आम निर्वाचन-2024 निमित जिला अंतर्गत तृतीय चरण में मतदान दिवस 07.05.2024 के दौरान अधिकाधिक मतदाताओं की भागीदारी हेतु जिला स्वीप कोषांग द्वारा किये जा रहे कार्यो की विस्तृत समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा-निर्देश दिये गये।
जिला पदाधिकारी ने बैठक में उपस्थित जिला स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सुव्यवस्थित एवं लक्ष्य केन्द्रित कार्य योजना के आधार पर अन्य विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए मतदान दिवस के पूर्व तक मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का निरन्तर आयोजन किया जाय।
बैठक में जिलान्तर्गत वैसे क्षेत्र जहां विगत लोकसभा चुनाव के दौरान न्यूनतम मतदान प्रतिशत दर्ज हुआ था वैसे क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान हेतु किये जा रहे कार्याे की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित जीविका प्रतिनिधि को निर्देश दिया कि जिलान्तर्गत सभी मतदान केन्द्रों विशेषकर कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में स्वंय सहायता समूह के माध्यम से घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान दिवस दिनांक 07.05.2024 को मताधिकार के उपयोग हेतु प्रेरित किया जाय, भ्रमण क्रम में मतदान केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओ के संबंध में जानकारी दी जाए।
ज्ञात हो कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिलान्तर्गत सभी मतदान केन्द्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा के तहत पुरूष और महिला के लिए अलग-अलग शौचालय,रैम्प,स्वच्छ पेयजल,बिजली,आदि की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके अतिरिक्त मतदान केन्द्रों में स्थित अतिरिक्त कमरों का उपयोग गर्मी से राहत हेतु भी किया जायेगा।
समीक्षा के क्रम मे यह तथ्य उभर कर सामने आया कि जिलान्तर्गत कुछेक चिन्हित मतदान केन्द्र जहां अतिरिक्त कमरा उपलब्ध नहीं है ऐसे मतदान केन्द्रों पर आयोग के निर्देशानुसार गर्मी से राहत हेतु टेन्ट सामियाने की व्यवस्था की जायेगी। बढ़ते गर्मी के प्रभाव को देखते हुए सभी मतदान केन्द्रो पर स्वच्छ पेयजल एवं आवश्यक दवाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जायेगी।
समीक्षा के क्रम में जीविका प्रतिनिधि को अपने उपलब्ध मानव संसाधन के माध्यम से दियारा क्षेत्र एवं कमजोर वर्ग के मतदाताओ के बीच विशेष मतदाता जागरूकता अभियान के निरन्तर संचालन हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है। नगर आयुक्त,नगर निगम सहरसा को निगम द्वारा संचालित सभी वाहनों/कचरा ढ़ोने वाले वाहनों के माध्यम से मतदाता जागरूकता आधारित रेडियो जिंगल के व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया गया है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी,सहरसा ने सभी मतदान केन्द्रस्तरीय पदाधिकारीयों को संचालित मतदाता जागरूकता अभियान मेें प्रभावशाली भूमिका निर्वहन हेतु निर्देशित किया है। सभी मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी विशेषकर लोअर भी.टी.आर. से संबंधित मतदान केन्द्रस्तरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है, कि संबंधित भौगोलिक क्षेत्र में भ्रमण कर मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में निश्चित रूप से भाग लेने हेतु प्रेरित करेगे। बैठक में उप विकास आयुक्त -सह- वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग,सहरसा, नगर आयुक्त सहरसा, नोडल पदाधिकारी स्वीप एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।