सहरसा/अजय कुमार: आजाद युवा विचार मंच खेल प्रकोष्ठ के द्वारा प्रखंड स्तरीय सहरसा जिला फुटबॉल महासंग्राम फूटसल महोत्सव का आयोजन किया गया।मंच के खेल प्रकोष्ठ प्रभारी नीतीश कुमार मिश्रा के संचालन में आयोजित फूटसल फुटबॉल महोत्सव का विधिवत उद्घाटन पुलिस पदाधिकारी लाइन व्यास यादव, सार्जेंट कुंदन कुमार चौधरी, लाइन बाबू प्रदीप कुमार राम, एंट प्रभारी अमित कुमार शरण, एवं यातायात थाना के पंकज कुमार द्वारा संयुक्त रूप से बच्चों के बीच संबोधन, फुटबॉल किक करते हुए स्थानीय पुलिस लाइन मैदान में किया गया। प्रखंड स्तरीय इस फूटसल फुटबॉल महोत्सव में मां सरस्वती क्लब कुम्हरा घाट,शांति क्लब पुरीख,लक्ष्मीनाथ गोसाई फुटबॉल क्लब बनगांव, एलेवेन स्टार क्लब सिमरी बख्तियारपुर, हति करण टोला सोनबरसा, के साथ साथ नगर के चार फुटबॉल टीम जिसमें नया बाजार फुटबॉल क्लब, फ्रीडम यूनाइटेड फुटबॉल क्लब, कृषि कॉलोनी फुटबॉल क्लब, और टाउन फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आरंभ उपस्थित अतिथियों एवं मंच के संयोजक मृत्युंजय झा, कोषाध्यक्ष प्रणव प्रेम, विकास भारती, मंच के कार्यो को लुधियाना में संचालित करने वाले अंकुश मिश्रा, टिंकू मैथिली द्वारा बच्चों से परिचय प्राप्त करते हुए किया गया। इस प्रतियोगिता में जिला के लगभग सभी प्रखंड की टीमों ने अपनी भागीदारी निभाई। पहला सेमीफाइनल फ्रीडम यूनाइटेड v/s सरस्वती फुटबॉल क्लब कुमराघाट के बीच खेला गया। जिसमें सरस्वती फुटबॉल क्लब को फ्रीडम यूनाइटेड एक गोल से हराकर फाइनल में अपना स्थान बनाया। जबकि दूसरे सेमीफाइनल में कृषि कॉलोनी फुटबॉल क्लब ने टाउन फुटबॉल क्लब को एक गोल से हराकर फाइनल में अपना स्थान बनाया और फाइनल मैच फ्रीडम यूनाइटेड वर्सेस कृषि कॉलोनी के बीच खेला गया।
जिसमें रोमांचक भरे मुकाबले में दोनों ही टीम समय तक एक भी गोल नहीं कर पाई। तब रेफरी के द्वारा मैच का निर्णय पेनल्टी शूटआउट के द्वारा करने का निर्णय लिया गया। पेनल्टी शूटआउट में भी कोई निर्णय नहीं निकल सका।दोनों ही टीम बराबर बराबर 5 /5 पेनल्टी शूटआउट मारा, तब मैच का निर्णय सडन डेट के द्वारा किया गया ।जिसमें फ्रीडम यूनाइटेड सडन डेट में गोल नहीं कर सकी जबकि कृषि कॉलोनी फुटबॉल क्लब ने एक गोल कर सडन डेट में अपने टीम को विजेता बनाने में सफलता पाई। सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर देवानंद मुर्मू जबकि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड आशीष कुमार को बेस्ट डिफेंडर का अवार्ड बिजेंद्र कुमार को जबकि बेस्ट स्ट्राइकर का अवार्ड आशीष बास्की को दिया गया। मैच में सहायक रेफरी की भूमिका में अरुण टुडू का योगदान महत्वपूर्ण रहा। सभी विजेता एवं उपविजेता टीम को शील्ड एवं आजाद युवा विचार मंच का जर्सी देकर सम्मानित किया गया । मंच के खेल प्रकोष्ठ प्रभारी सह बिहार रेफरी नीतीश मिश्रा ने बताया कि सहरसा में फुटबॉल के विकास के लिए सभी क्लब के अध्यक्ष ओर सचिव के प्रयास से बच्चों को फुटबॉल के क्षेत्र में ऊंचाई पर ले जाना हम सभी का लक्ष्य है जिसमें आजाद युवा विचार मंच महत्वपूर्ण भुमिका निभा रहा है जल्द ही मंच के खेल प्रकोष्ठ द्वारा अन्य खेल विधाओं का भी आयोजन ग्रामीण एवं प्रखंड स्तर पर आयोजित किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने में ब्रह्मदेव हंसदा, राजू टुडू, टार्जन हेम्ब्रंम, रश्मि सोरेन , विकास कुमार, अरुण टुडू, अशोक टुडू, अजय मुर्मू ,देवानंद मुर्मू, कैलाश कुमार शाह, आनंद कुमार, सतीश यादव, अमित कुमार, सुमित हंसदा, संजय मुर्मू, सहित अन्य लोगों का बहुमूल्य योगदान रहा।