पूर्णिया: कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार, पटना, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन पूर्णिया के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्कूल डी एस ए मैदान, महात्मा गांधी इनडोर स्टेडियम, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, डॉन बॉस्को स्कूल, खेल भवन सह व्याव्यामशाला पूर्णिया में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित होगी। विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता “दक्ष” का विद्यालय स्तर पर आयोजन किया जा चुका है। इसमें चयनित सभी खिलाड़ियों द्वारा जिला स्तर पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें विजेता घोषित होने वाले खिलाड़ियों और टीमों को प्रमंडल स्तर पर और फिर राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। खेलों के आयोजन की तिथि एवं आयोजन स्थल क्रमशः दक्ष प्रतियोगिता में एथलेटिक्स बालक एवं बालिका का जिला स्कूल पूर्णिया में अंडर 14,17 एवं अंडर-19 का आयोजन दिनांक 14 एवं 15 मार्च 2023 को निर्धारित है। हैंडबॉल वॉलीबॉल बालिका एवं बालक अंदर 14 ,17 एवं अंडर-19 का आयोजन जिला स्कूल पूर्णिया में दिनांक 14 मार्च 2023 को तथा रग्बी खेल प्रतियोगिता बालक एवं बालिका अंदर 14 ,17 एवं अंडर-19 का आयोजन डीएसए मैदान में दिनांक 14 मार्च 2023 को होगा। बैडमिंटन बालक बालिका अंडर 14 ,17 एवं अंडर-19 का आयोजन महात्मा गांधी इनडोर स्टेडियम पूर्णिया में दिनांक 14 एवं 15 मार्च 2023 को निर्धारित है। हॉकी बालक एवं बालिका अंडर 14, 15 एवं अंडर 19 का आयोजन राजकीय कन्या उच्च विद्यालय पूर्णिया में दिनांक 14 मार्च 2023 को निर्धारित है। वुशू बालक एवं बालिका अंडर 17 अंडर-19 का तथा ताइक्वांडो एवं कराटे अंडर 14 17 19 का आयोजन खेल भवन सह व्यायामशाला पूर्णिया में दिनांक 15 मार्च 2023 को खेल प्रतियोगिता होगा।
खो खो बालक एवं बालिका अंदर 14 ,17 एवं अंडर- 19 का आयोजन जिला स्कूल पूर्णिया में तथा बास्केटबॉल का आयोजन डॉन बॉस्को स्कूल में दिनांक 15 मार्च 2023 को निर्धारित है। फुटबॉल बालक बालिका अंडर 14 ,17 एवं अंडर-19 का आयोजन जिला स्कूल पूर्णिया में दिनांक 16 एवं 17 मार्च 2023 को निर्धारित है। कुश्ती, शतरंज बालक एवं बालिका अंडर 14 ,17 एवं अंडर-19 का खेल भवन सह व्यायामशाला पूर्णिया में दिनांक 16 एवं 17 मार्च 2023 को तथा कबड्डी बालक बालिका अंडर 14, 17 का जिला स्कूल में और क्रिकेट बालक एवं बालिका अंदर 14,17 एवं अंडर- 19 का आयोजन डीएसए मैदान पूर्णिया में दिनांक 15 एवं 16 तथा 17 मार्च 2023 को निर्धारित है।
Tiny URL for this post: