जे पी मिश्रा, पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : गुरुवार को पूर्णिया के जिला पदाधिकारी राहुल कुमार ने कसबा के क्वारंटाइन सेंटर का जायजा लिया साथ ही स्थानीय अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए । जिला पदाधिकारी राहुल कुमार ने कसबा प्रखंड के सीमांचल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बनें
क्वारंटाइन सेंटर का जायजा लिया ।
जिला पदाधिकारी ने क्वारंटाइन सेंटर में दी जाने वाली व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया । साथ ही क्वारंटाइन सेंटर में रहने वाले प्रवासी मजदूरों से भी बात की । जिला पदाधिकारी ने अंचलाधिकारी दिवाकर कुमार को कई आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए । इस मौके पर प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी प्रतिभा रानी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेंद्र तांती, अंचल निरीक्षक राज रंजन भास्कर भी मौजूद थे ।